मुंबई| लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बॉलीवुड पर भी राजनीति का रंग चढ़ गया है| चुनावी साल में दिग्गज हस्तियों का राजनीति में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल हुई थी, अब बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है| रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में ईशा कोप्पीकर बीजेपी में शामिल हुईं. इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें ईशा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई|
ईशा कोपिकर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं| उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है| ईशा ने 1998 में तमिल फिल्म ‘काढ़ल कविताई’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. ईशा ने 2000 में ‘फिजा’ से अपना बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा. ईशा कोप्पीकर ‘डॉन’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हम तुम’ जैसी चर्चित फिल्मों में भी भूमिका निभा चुकी हैं|

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान की शुरुआत की थी| इस अभियान का मकसद सरकार की उपलब्धियों और काम को लोगों तक पहुंचाकर समर्थन हासिल करना था, इसके लिए इस अभियान के तहत हर कार्यकर्ता को कम से कम 10 लोगों से संपर्क करने के लिए कहा गया था जो बीजेपी को समर्थन दें| इस अभियान के तहत पिछले साल नीतिन गडकरी ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मुलाकात भी की थी. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी | इसी के तहत अब बॉलीवुड से राजनीति में आने का सिलसिला शुरू हो चूका है| ईशा कोपिकर को पार्टी में बीजेपी महिला परिवहन इकाई में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीजेपी में पहले से ही कई फिल्मी सितारे शामिल हो चुके हैं, आने वाले समय कई और फिल्मी हस्तियां राजनीति में आ सकती हैं|
ऐसा रहा फिल्मी करियर
ईशा 2002 में निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में उन्होंने आइटम सॉन्ग खल्लास…में शानदार डांस किया था। वहीं से वह खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं, जबकि कांटे फिल्म में इश्क समुंदर गीत में उन्होंने अच्छा नृत्य किया था। 2004 में आई गर्लफ्रेंड फिल्म से उन्होंने खासा सुर्खियां बंटोरी थीं। उन्होंने उस फिल्म में अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के साथ समलैंगिक का किरदार निभाया था। फिर 2000 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिजा फिल्म में अभिनय की छाप छोड़ी। वह इसके अलावा डॉन, सलाम-ए-इश्क और क्या कूल हैं हम सरीखी नामी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।मुंबई के महिम इलाके में जन्मीं ईशा कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह मुंबई के रामनरायण रुइया कॉलेज से लाइफ सांइसेज में ग्रैजुएट हैं। कॉलेज के दिनों में माने हुए फोटोग्राफर गौतम राध्याक्ष ने उनकी तस्वीरें क्लिक की थीं, जिसके बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आने लगीं।