MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

वीकेंड का वार! जिसको समझ रहे थे गेम का मास्टरमाइंड कहीं वो ही न हो जाए घर से बेघर

Written by:Bhawna Choubey
Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान घरवालों की क्लास लेंगे और इस हफ्ते एक दमदार कंटेस्टेंट को अलविदा कहना पड़ेगा। तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और आवेज दरबार में से होगा पहला एलिमिनेशन।
वीकेंड का वार! जिसको समझ रहे थे गेम का मास्टरमाइंड कहीं वो ही न हो जाए घर से बेघर

बिग बॉस 19 अब अपने पहले असली टेस्ट पर पहुंच चुका है। पूरे हफ्ते घर में हुए झगड़े, दोस्ती, स्ट्रैटेजी और नॉमिनेशन ड्रामा के बाद अब दर्शक वीकेंड का वार का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट है पहला एलिमिनेशन, जो घरवालों के गेम की दिशा ही बदल सकता है।

इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और आवेज दरबार जैसे स्ट्रॉन्ग नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड का वार सिर्फ सलमान की फटकार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि घर से बाहर निकलने वाला कंटेस्टेंट भी दर्शकों को चौंका देगा। यानी इस वीकेंड बिग बॉस का मंच बनेगा शॉकिंग और ड्रामे से भरपूर।

सलमान खान की फटकार और पहला एलिमिनेशन

बिग बॉस 19 में अब तक कई बार घरवालों के बीच टकराव देखने को मिला है। नॉमिनेशन टास्क से लेकर खाने-पीने और कामकाज को लेकर हुई बहस ने माहौल को गरम कर दिया। अब सलमान खान वीकेंड का वार में सब पर नजर डालने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान इस बार कुछ कंटेस्टेंट्स को सख्त चेतावनी देंगे, खासकर उन पर जो घर में बार-बार लड़ाई को हवा देते दिखे।

कौन जाएगा घर से बाहर?

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट देखकर दर्शक भी कन्फ्यूजन में हैं। तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही हैं, वहीं मृदुल तिवारी अपने एंटरटेनमेंट से फैंस को जोड़ते दिखे। अमाल मलिक का गेम अब तक बैलेंस्ड रहा है, तो कुनिका सदानंद अपने सख्त अंदाज से लाइमलाइट में रहीं। वहीं आवेज दरबार की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। लेकिन बिग बॉस के घर में सिर्फ वोट और स्ट्रैटेजी ही नहीं, बल्कि किस्मत भी मायने रखती है। कहा जा रहा है कि इस बार जिस कंटेस्टेंट की विदाई होगी, वह किसी को भी चौंका सकती है।

शो में बढ़ेगा ड्रामा और इमोशन

पहला एलिमिनेशन हमेशा ही शो का बड़ा टर्निंग पॉइंट होता है। क्योंकि इससे बाकी घरवालों को अंदाजा लग जाता है कि दर्शक किस तरह के गेम को पसंद कर रहे हैं और किसे नापसंद। यही वजह है कि अब बिग बॉस 19 के सभी खिलाड़ी अपनी स्ट्रैटेजी को बदल सकते हैं। दर्शकों के लिए भी यह वीकेंड बेहद खास होगा क्योंकि वे देख पाएंगे कि किसका सफर इतना जल्दी खत्म होता है और किसकी जर्नी लंबी चलने वाली है।

नॉमिनेशन की वजह से बनी टेंशन

पहले हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने घर का पूरा माहौल बदल दिया। कंटेस्टेंट्स ने अपने हिसाब से फैसले लिए और कई नए रिश्ते भी बने। खास बात यह रही कि इस बार नॉमिनेशन में आए नाम वो हैं जिनकी अपनी अलग फैनबेस है। इसलिए एलिमिनेशन को लेकर सस्पेंस और भी ज्यादा बढ़ गया है। दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि किसका जाना तय है और किसे अभी घर में रहना चाहिए।

सलमान खान का अंदाज क्यों है खास?

बिग बॉस की असली पहचान ही सलमान खान का वीकेंड का वार है। उनकी एक झलक का इंतजार हर दर्शक को होता है। सलमान ना सिर्फ घरवालों को आईना दिखाते हैं, बल्कि दर्शकों की भावनाओं को भी सीधे पहुंचाते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि उनका अंदाज घरवालों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। कई बार उनकी कही एक बात किसी कंटेस्टेंट की पूरी स्ट्रैटेजी बदल देती है।

पहला एलिमिनेशन, दर्शकों की नजरें टिकीं

पहला एलिमिनेशन हमेशा इमोशनल होता है। क्योंकि जो भी बाहर होता है, उसने अभी-अभी घर में सफर शुरू ही किया होता है। फैंस भी इस फैसले को लेकर बहुत सेंसिटिव रहते हैं। बिग बॉस 19 का ये एलिमिनेशन इसलिए और खास है क्योंकि इसमें बड़े नाम शामिल हैं। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की फटकार के बाद किसे घर से बाहर होना पड़ता है।