Dhadkan 2 के साथ फिर लौटेगी बॉलीवुड की सुपरहिट तिकड़ी, सीक्वल की तैयारी में जुटे मेकर्स

Diksha Bhanupriy
Published on -
Dhadkan 2

Dhadkan 2: बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक कई फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं। यह भी कहा जा सकता है कि सीक्वल का दौर चल रहा है। भूल भुलैया 2 से शुरू हुआ यह सिलसिला गदर 2, ओमजी 2 वेलकम 3 तक जा पहुंचा है। इसी बीच अब एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही है।

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की शानदार फिल्म ‘धड़कन’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स को इसके सीक्वल के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया। एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने इसके सीक्वल को लेकर कुछ संकेत दिए हैं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

बनेगी धड़कन 2

बता दें कि फिल्म धड़कन साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म की कहानी दर्शकों को आज भी याद होगी और अब इसके सीक्वल को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने फैंस को गुड न्यूज दी है और कहा है कि इसका दूसरा हिस्सा बनाया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेश दर्शन जो फिल्म के डायरेक्टर थे उन्होंने यह बताया है कि उन्हें फिल्म का सीक्वल ऑफर किया गया है और प्रोड्यूसर रतन जैन इसका दूसरा हिस्सा बनना चाहते हैं।

डायरेक्टर के मुताबिक यह एक क्लासिक फिल्म है और इसका सीक्वल बनाना काफी मुश्किल होने वाला है, लेकिन अब ‘गदर 2’ की सफलता को देखते हुए इसे बनाने की बात कही जा रही है। उन्होंने यह भी बताया है की फिल्म बनाने के लिए उन्होंने अपनी शर्ते मार्क्स के सामने रख दी है और यह कह दिया है कि किसी भी तरह के समझौते को बीच में लाकर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। वह यह कहते दिखाई दिए कि यह कितनी बड़ी हिट होगी इसके बारे में नहीं कहा जा सकता क्योंकि जब पहला हिस्सा आया था तब भी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं था लेकिन दर्शकों में से पसंद किया था।

कैसी होगी स्टार कास्ट

धड़कन में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इसके सीक्वल में कौन से कलाकार दिखाई देंगे इस बारे में डायरेक्टर का कहना है कि फिलहाल यह नहीं सोचा गया है। हालांकि, उनकी बातों से यह साफ हो गया है की मेकर्स ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News