MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

“Border 2” के सेट से दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो, मूंछों पर ताव देते हुए ट्रोलर्स को दिया जवाब

Written by:Diksha Bhanupriy
पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी की बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ को बाहर कर दिया गया है। अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद इन खबरों पर ताला लग गया है।
“Border 2” के सेट से दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो, मूंछों पर ताव देते हुए ट्रोलर्स को दिया जवाब

बॉलीवुड के एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ दर्शकों के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होते ही काफी चर्चा में आ गया था। दरअसल, इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखाई दे रही थी, जिसे देखकर फैंस भड़क गए थे। पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने की वजह से इसे भारत में बैन कर दिया गया था। इतना ही नहीं मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि भूषण कुमार को FWICE ने दिलजीत को “बॉर्डर 2” से निकलने के लिए खत भी लिख दिया था।

इस मामले के बाद यह खबर सामने आ रही थी कि उन्हें “बॉर्डर 2” से रिप्लेस कर दिया गया है। यह भी कहां जाने लगा था कि दिलजीत की जगह फिल्म के मेकर्स एमी विर्क को इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि अब सिंगर ने इन सारी खबरों पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसने लोगों को सच्चाई बता दी है।

‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने “बॉर्डर 2” से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से उन्होंने खुद को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में पहले बॉर्डर का गाना संदेशे सुनाई दे रहा है। इसके बाद दिलजीत को कोट पैंट पहने और बैज लगाए हुए वैनिटी वैन से बाहर आते देखा जा सकता है। कोट पर उनके कैरेक्टर का नाम भी लिखा हुआ है। वह नाम को साफ करते हैं और सेट पर चले जाते हैं, जहां वह सबसे मुलाकात करते हैं। इसके बाद बस स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और मूंछों पर ताव देकर पूरी टीम के साथ डांस करने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “बॉर्डर 2।”

खुशी से झूमे फैंस

दिलजीत ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया फैंस में खुशियों की लहर दौड़ गई। दरअसल, सभी एक्टर को “बॉर्डर 2” से बाहर करने की बात पर दुखी थे। जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान देखने को मिले। वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस की खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। एक ने कहा ‘गुरु नानक देव जी की राह पर चलने वाले का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’ दूसरे ने कहा ‘दिलजीत एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें कुछ प्रूफ करने की जरूरत नहीं।’ एक ने कहा ‘आपने लोगों के जख्म पर मिर्ची लगा दी।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

कब आएगी फिल्म “Border 2”

बता दें कि इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। इसमें सनी और दिलजीत के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी की दिखाई देंगे। फिल्म के पहले हिस्से में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना सहित कई शानदार कलाकारों को देखा गया था। इतने सालों बाद अब इसका दूसरा हिस्सा आ रहा है। इसे रिलीज करने का दिन भी खास चुना गया है। फैंस को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। मेकर्स इन उम्मीदों पर खरा उतरते हैं या नहीं यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा।