Elivsh Yadav Arrest: एल्विश के लिए परेशानी का सबब बनी NDPS एक्ट, जानें क्या हैं यें और कितनी है इसकी सजा

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस समय जेल में है। एल्विश यादव पर इस समय एनडीपीएस एक्ट लगा हुआ है। ये वहीं एक्ट है जो शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान पर भी लगा था। जानें क्या है एनडीपीएस एक्ट।

Elivsh Yadav Arrest: एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने की वजह से जेल भेज दिया गया है। एल्विश को जमानत मिल सके इसके लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के वकील जुटे हैं। दरअसल एल्विश के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा-27ए परेशानी की सबब बन गई है। आइए जानते हैं क्या है ये NDPS एक्ट, ये कब आया और इससे जुड़े सजा के क्या प्रावधान है।

क्या है NDPS एक्ट

NDPS का पूरा नाम नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस है। इस एक्ट के तहत नशीली दवाइयों या नशीली पदार्थ के उत्पादन पर रोक है। साथ ही उनके विनिर्माण, खेती, कब्जा, ब्रिकी, खरीद या सेवन करने पर यह एक्ट लगाया जाता है। ये एक्ट फिलहाल एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने की वजह से लगाया गया है। जो उनके लिए परेशानी की वजह बनता जा रहा है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava