मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बना ली है। इस स्टार किड ने अपने लुक्स, एलिगेंस और शानदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों का खासा प्यार हासिल किया है।
न बैंड बाजा न बाराती, संविधान की शपथ लेकर हुई अनूठी शादी
जाह्नवी कपूर फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने वीडियो और फोटोग्राफ्स शेयर करती रहती हैं और बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स इन्हें लाइक भी करते हैं। हाल ही में उन्होनेएक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कैमरे के सामने अपनी मासूम अदाओं के साथ खासी क्यूट लग रही हैं। इस वीडियो में मिनिमम मेकअप के साथ ओपन हेयर्स में जाह्नवी बहुत सुंदर लग रही हैं। उनकी आंखों में चमक है और स्किन ग्लो कर रही है। इस वीडियो को उनके फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।
Glitter in the sky, glitter in her eyes.#JanhviKapoor is definitely feeling this look. pic.twitter.com/5xacuoJg7P
— Filmfare (@filmfare) July 18, 2021