Cheapest Market: हम दुनिया के किसी भी कोने में घूमने चलें जाएं। वहां से कुछ ना कुछ खरीद कर जरूर लाते हैं। दरअसल, हम जिस भी जगह जाते हैं, वहां के पर्यटक स्थलों को घूमने के अलावा मार्केट ही एक ऐसी जगह होती है। जो हमें वहां की संस्कृति से रूबरू करवाने का काम करते हैं। किसी भी जगह का पहनावा, परंपरा और बोली वहां से बाजार में साथ तौर पर देखने को मिलती है।
शॉपिंग के शौकीन तो जहां जाते हैं, वहां से खरीदारी जरूर करते हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों में कई मार्केट है जो किसी न किसी वजह से प्रसिद्ध है। अगर आप मध्य प्रदेश में रहने वाले हैं या फिर मध्य प्रदेश घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपके यहां की आर्थिक राजधानी इंदौर के कुछ बाजारों का दीदार जरूर करना चाहिए। यहां बहुत ही कम कीमत में आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाएगा। चलिए इन बाजारों के बारे में जान लेते हैं।
इंदौर के बाजार (Cheapest Market)
राजवाड़ा
राजवाड़ा इंदौर के सबसे प्रसिद्ध स्थान में से एक है। यहां पर जो मार्केट लगता है वहां आप अपनी जरूरत का हर सामान खरीद सकते हैं। कपड़े, फुटवियर, ज्वेलरी, घर की उपयोगी वस्तु सब कुछ आपको यहां बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा।
खजुरी बाजार
ये इंदौर के प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। अगर आप पढ़ने लिखने के शौकीन है तो इस बाजार में आपको एक से बढ़कर एक नॉवेल, किताबें और उपन्यास मिल जाएंगे। किताबों की खरीदी के लिए सबसे शानदार जगह है।
एमटी क्लॉथ मार्केट
यह इंदौर की सबसे बड़े बाजारों में से एक है। स्थानीय लोगों के बीच इसे महारानी मार्केट के नाम से पहचाना जाता है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए। यहां सिल्क की साड़ियां, लहंगे और हर तरह के कपड़े आपको बजट में मिल जाएंगे।
मूलचंद मार्केट
अगर आप फुटवियर खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही जगह है। जो लोग बच्चों के कपड़ों और जूते को लेकर परेशान रहते हैं, उन्हें यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएगी। यहां सब कुछ बहुत ही किफायती दामों में मिल जाता है।
सराफा बाजार
अगर आपको सोना चांदी खरीदना है या फिर ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इंदौर का सराफा बाजार बेस्ट है। यहां ज्वेलरी के अलावा आपको कपड़े, फुटवियर और खाने पीने के आइटम्स भी मिल जाएंगे।