Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh Concert : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पंगा क्वीन के नाम से फेमस ऐक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है। फिलहाल, वह अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है। उन्हें किसी-किसी मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए देखा जाता है। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के इवेंट को लेकर चल रही बहस पर प्रतिक्रिया दी है।
आज चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कंसर्ट है। इसके लिए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत सिंगर उन गानों को यहां नहीं गा पाएंगे, जिनमें नशे को बढ़ावा देने जैसे शब्द शामिल हैं। इसी बीच कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के लोकगीत का उदाहरण देकर अपना पक्ष रखा है।
कंगना रनौत ने किया रिएक्ट
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि शराब जैसे नशे के सेवन के लिए केवल सरकार जिम्मेदार नहीं होता, बल्कि यह आम जनता का भी दायित्व है कि वह इसके नुकसान को समझे। मान लिजिए गाने और फिल्मों से इन चीजों को निकाल भी दिया जाए, तो ऐसे कितने राज्य हैं जहां अल्कोहल नहीं बिकता। क्या यह लोगों पर बुरा प्रभाव नहीं डालता।
आगे उन्होंने कहा कि हर कलाकार की अपनी अलग क्वालिटी होती है। हिमाचल प्रदेश के लोकगीत का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्हें बहुत तरीके से गाया जाता है। जिनमें बिमला और कुंजू नाम के किरदार होते हैं, जो शराब पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों के बारे में बात करते हैं। तो कला में भावनाएं छिपी होती है, जो कि हर कलाकार में अलग-अलग होती है।
एडवाइजरी जारी
दरअसल, दिलजीत दोसांझ इन दोनों मीडिया में छाए हुए हैं। फैंस उनके सिंगिंग कंसर्ट प्रोग्राम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। महंगे टिकट लेकर उनके गाने सुनने जाते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उनके गानों को न गाने की हिदायत दी जा रही है, क्योंकि इन गानों में शराब, ड्रग्स के दृश्य दिखाए जाते हैं।
यह सिलसिला तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किया गया, जब पहली बार उनके पंज तारा जैसे गानों पर रोक लगी। आज के कॉन्सर्ट में भी वह पटियाला पेग, पंज तारा ठेके और केस जैसे गानों को इन शब्दों के साथ गाने पर पाबंदी है।
#WATCH | Chandigarh: On advisory issued ahead of Singer and Actor Diljit Dosanjh’s concert in Chandigarh, Chairperson of Chandigarh Commission for Protection of Child Rights, Shipra Bansal says, “It has come to our notice that children are called on stage during concerts and the… pic.twitter.com/EIFYkcsW6K
— ANI (@ANI) December 12, 2024