सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण, सीएम डॉ मोहन यादव बोले- ये अंडमान निकोबार जैसा

MPT के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में लग्जरी इको हट्स, तीन बोट क्लब, आकर्षक रेस्टोरेंट, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया सहित पर्यटकों के लिए आवश्यक सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

Atul Saxena
Published on -
Sarsi Tourism Center and Island Resort CM Dr. Mohan Yadav

Sarsi Tourism Center and Island Resort inauguration : डॉ मोहन यादव सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना “आइलैंड” अंडमान निकोबार से कम नहीं है, यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा। राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरसी के अलावा शहडोल के ब्यौहारी भी पहुंचे यहाँ उन्होंने “जनकल्याण पर्व” अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लगभग 320 करोड़  रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले में आयोजित जनकल्याण पर्व अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के 332 करोड़  रुपये से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण भी किया ।

बोले सीएम डॉ मोहन यादव, ये “आइलैंड” अंडमान निकोबार से कम नहीं

सीएम डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा आज बदलते दौर में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भी बदल रहा है  हमारी सरकार एक साल पूरा हुआ हमने कहा कि केवल राजधानी में कार्यक्रम नहीं होगा एक एक दिन जनकल्याण पर्व मनाएंगे, नई सौगात देंगे,  मैंने अभी  “सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट” का लोकार्पण किया, आप भी देखना बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बना “आइलैंड” अंडमान निकोबार से कम नहीं है, यह क्षेत्र पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से भी जोड़ा जायेगा

29 करोड रुपये की लागत से बाण सागर की टापू (आइलैंड) में पांच हेक्टेयर में सरसी आईलैंड का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा। बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा।

MPT के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में आधुनिक सुविधाएँ 

गौरतलब है कि बाणसागर डैम के बैक वॉटर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रिजॉर्ट का निर्माण किया गया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक विशेष सुविधा होगी। एमपीटी सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में लग्जरी इको हट्स, तीन बोट क्लब, आकर्षक रेस्टोरेंट, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया सहित पर्यटकों के लिए आवश्यक सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News