बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान हर किसी के दिलों पर राज करती हैं। इनका पूरा परिवार एक्टिंग की दुनिया से जुड़ा हुआ है। यह हमेशा मीडिया के सामने स्पॉट होती हैं। कई बार यह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, इस बार वह फिल्म को लेकर लाइमलाइट में है। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि अभिनेत्री के फैंस उन्हें बेबो के नाम से पुकारते हैं। फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी।

देखें तस्वीरें
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें निर्देशक मेघना गुलजार और सुपरस्टार पृथ्वीराज नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में तीनों गंभीर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों के चेहरे पर मुस्कान थी। दरअसल, यह फिल्म दायरा से जुड़ी तस्वीर है। जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं हमेशा चाहती हूं कि मैं डायरेक्ट के अनुसार काम करूंगी। इस बार मुझे हमारे इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार और एक्टर पृथ्वीराज के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जिसके लिए मैं दिल से सराहना करती हूं। यह मेरी ड्रीम टीम है, दायरा चलो मैं तैयार हूं।”
View this post on Instagram
पृथ्वीराज ने लिखा कैप्शन
वहीं, एक्टर पृथ्वीराज ने भी फोटोस शेयर करते हुए लिखा, “कुछ कहानियां उस पल से आपके साथ रह जाती है, जब आप उन्हें सुनते हैं। मेरे लिए दायरा ऐसी ही कहानी है। मेघना और करीना कपूर खान के साथ काम करने के लिए मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं। यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास होने वाली है।”
View this post on Instagram
फैंस एक्साइटेड
बता दें की फिल्म दायरा काफी महीने से चर्चा में थी 7 अप्रैल को पृथ्वीराज और करीना को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया था। जिसके बाद दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उतावले हो रहे थे। हालांकि, इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन अब इस पोस्ट के शेयर होते ही यह कंफर्म हो चुका है कि दायरा फिल्म में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज एक साथ नजर आने वाले हैं।