अपने बयान के चलते फिर मुसीबत में फंसे KRK, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

Diksha Bhanupriy
Published on -

KRK Arrest Warrant: खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान हमेशा ही सितारों और फिल्मों पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। उन्हें हमेशा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर तंज कसते हुए देखा जाता है और अपने बयानों के चलते वह सुर्खियां बटोर लेते हैं। हालांकि, अपनी इस आदत की वजह से कई बार उन्हें मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है।

कुछ दिनों पहले केआरके अपने बयानों की वजह से बुरी तरह से पैसे थे और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। एक बार फिर वही नजारा देखने को मिल रहा है और उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। ये सब उन्हें मनोज बाजपेई के द्वारा लगाए गए मानहानि के केस के चलते भुगतना पड़ सकता है।

कोर्ट ने भेजा KRK को वारंट 

इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह केस की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए थे। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की ओर से अरेस्ट वारंट जारी करने के साथ केस की अगली सुनवाई 10 मई को रखी गई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KRK (@kamaalrkhan)

ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा चुका है। इस मामले में मनोज बाजपेयो के वकील का कहना है कि वह केस को आगे बढ़ाना चाहते हैं इसलिए सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वहीं क्रिटिक के वकील का कहना है कि उनके खिलाफ लगाई जा रही याचिका को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

Manoj Bajpayee ने लगाया केस

बता दें कि प्यार के पर यह केस मनोज बाजपेयी ने लगाया है। साल 2021 में उन्होंने कुछ ट्वीट के लिए मानहानि का केस दायर किया था। एक्टर ने बताया था कि केआरके ने ट्वीट के जरिए उनकी सीरीज द फैमिली मैन को लेकर भद्दे कमेंट किए हैं और उन्हें चरसी और गंजेड़ी करार दिया है।

इस मामले में केआरके के वकील का कहना है कि जिन कमेंट की और ट्वीट की बात की जा रही है उन्हें केआरके बॉक्स ऑफिस को बेच चुके हैं और उन्होंने इसमें एक्टर के बारे में कोई भी भद्दी बात नहीं लिखी थी। 13 दिसंबर 2022 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से इस केस को खारिज करने के लिए लगाई गई याचिका भी खारिज कर दी गई थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News