‘चांदनी रात बड़ी देर के बाद आई है’ Ali Sethi की पुरसुकून आवाज़ में सुनिये ये गज़ल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रविवार है और ये दिन आराम के साथ कुछ अच्छे मनोरंजन के नाम भी होना चाहिए। और भला संगीत से बेहतर क्या हो सकता है। आज हम बात करेंगे अली सेठी की। ये एक पाकिस्तानी सिंगर है और पिछले दिनो कोक स्टूडियो सीजन 14 (Coke Studio season 14) में अली सेठी (Ali Sethi) और शाए गिल (Shae Gill) के गीत पसूरी (pasoori) ने धूम मचा दी थी। ये अब भी टॉप मोस्ट फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट में शुमार है। पसूरी पंजाबी शब्द है जिसका अर्थ कश्मकश होता है। इस गीत के बाद से अली सेठी की आवाज़ छाई हुई है।

तो आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं अली सेठी की आवाज़ में एक गज़ल का टुकड़ा। यहां वो “चांदनी रात बड़ी
देर के बाद आई है, ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आई है” गा रहे हैं। उनकी पुरसुकून आवाज़ में ये गज़ल बहुत ही सुंदर बन पड़ी है। इन दिनों अली सेठी नई म्यूजिक सेंसेशन बने हुए हैं और सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनके चाहने वालों की ताताद लगातार बढ़ रही है। आइये सुनते हैं ये गज़ल।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News