Madhuri Dixit : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई थी। एक्ट्रेस के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें काफी लंबे चल रही थी जिस पर विराम लग चुका हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद चुनाव लड़ने को लेकर अपना एक बयान दिया है। अपने बयान में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्हें राजनीती में कोई दिलचस्पी नहीं है। चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा नहीं है, यह दूसरों की इच्छा है। ये बात एक्ट्रेस ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कही हैं।
Madhuri Dixit ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं से हमेशा मेरे चुनाव लड़ने की ख़बरें आती रहती है। लेकिन मुझे इसमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है। मैं सिनेमा पर ज्यादा फोकस करती हैं। आने वाले साल में ‘पंचक’ फिल्म रिलीज होने वाली है। अगर ये फिल्म सफल होती है तो मेरा सिनेमा में उत्साह बना रहेगा। मैं राजनीती से ज्यादा खुद पर ध्यान देना चाहती हूं। इसलिए मैं हेल्थ पर ध्यान दूंगी।
आपको बता दें, एक्ट्रेस ने इस बयान से अपने चुनाव लड़ने के अटकलों पर रोक लगा दी है। दरअसल एक्ट्रेस भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ देखी गई थी। इसी वजह से उनके राजनीती में आने की अटकलें लगाई जाने लगी। अनुमान लगाया जा रहा था कि एक्ट्रेस जल्द ही राजनीती में एंट्री कर सकती है। लेकिन अब ये अनुमान टूट चुका है। एक्ट्रेस ने खुद इससे इंकार कर दिया है।