क्रिकेटर पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल? वायरल तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक क्रिकेटर के साथ उनकी डेटिंग की खबरें सामने आ रही है। तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जो अपने ग्लैमरस अवतार और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अक्सर उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है और फैंस 50 की उम्र में भी उनकी खूबसूरती को देखकर हैरान होते रहते हैं। मलाइका अब फिल्मों में कम नजर आती है लेकिन अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है।

पहले उन्हें जहां अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में देखा जाता था। वहीं कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा। यह दोनों अब एक दूसरे से अलग हो गए हैं। इन तमाम चीजों के बीच मलाइका एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। यह चर्चा उनकी डेटिंग को लेकर है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।

MP

क्रिकेटर के प्यार में पड़ी मलाइका (Malaika Arora)

मीडिया रिपोर्ट्स में तेजी से यह खबर वायरल हो रही है कि मलाइका अरोड़ा एक बार फिर प्यार में पड़ गई हैं। इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस बार उन्हें एक क्रिकेटर से प्यार हो गया है। मल्ला की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें एक फेमस क्रिकेटर के साथ देखा जा रहा है। दोनों ने एक ही तरह की टी शर्ट भी पहनी हुई है।

कौन है क्रिकेटर

बता दें रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल का मुकाबला था। इस दौरान मलाइका अरोड़ा को स्टेडियम में देखा गया। यहां पर उनके साथ श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगकारा को देखा गया। दोनों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी हुई थी। उनकी तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई डेटिंग की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।

Malaika Arora

यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन

मल्ला और कुमार की तस्वीर सामने आते ही यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिए। एक ने लिखा ‘मलाइका, कुमार संगकारा एक साथ बैठे हैं कुछ तो चल रहा है।’ एक ने कहा ‘मुझे एक्ट्रेस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोई रिश्ता तो नहीं दिखता।’ एक ने तो सीधा पूछ लिया कि ‘क्या मलाइका अरोड़ा कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं।’ दोनों की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।

एक्ट्रेस की लाइफ

मलाइका की पर्सनल जिंदगी की बात करें तो 1998 में उनकी सलमान खान के भाई अरबाज से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा अरहान भी है। 2017 में इनका तलाक हो गया और मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू किया। 6 साल साथ रहने के बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। अर्जुन से अलग होने के बाद मलाइका को किसी और के साथ नहीं देखा गया लेकिन अब उनकी डेटिंग की अफवाह जोरों पर है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News