Manoj Bajpayee’s Twitter account hacked : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है, इसकी जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने दी , उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने फैंस के साथ मैसेज शेयर करते हुए कहा, “मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज मेरी प्रोफाइल से अगर कुछ भी पोस्ट किया जाता है, तो उस पर कोई कमेंट नहीं करियेगा, जब तक कि समस्या का समाधान नहीं हो जाता। इश्यू को रिसॉल्व करने का प्रयास जारी है। मैं आपको अपडेट देता रहूंगा।”
फिल्म जोराम के वर्ल्ड प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं मनोज
आपके बता दें कि अभी तक मनोज बाजपेयी के ट्विटर एकाउंट पर कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया गया है, वहां गुरुवार के पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, इस समय मनोज बाजपेयी 52वें इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडेम अपनी अगली फिल्म जोराम के वर्ल्ड प्रीमियर का इन्तजार कर रहे हैं।
पहले भी हो चुका है ट्विटर एकाउंट हैक
मनोज बायपेयी के ट्विटर अकाउंट पर हैकर की तरफ से कोई विशेष गतिविधि नहीं दिखाई गई है लेकिन उनके नाम से कोई बेकार की कंट्रोवर्सी भी न हो, इसके लिए एक्टर ने फैंस को पहले ही आगाह कर दिया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उनका अकाउंट इस तरह से हैक हुआ हो। इससे पहले 2018 में उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था।