मनोज बाजपेयी का ट्विटर एकाउंट हैक, एक्टर ने अपने फैंस से की ये रिक्वेस्ट

Atul Saxena
Published on -

Manoj Bajpayee’s Twitter account hacked : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है, इसकी जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने दी , उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने फैंस के साथ मैसेज शेयर करते हुए कहा, “मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज मेरी प्रोफाइल से अगर कुछ भी पोस्ट किया जाता है, तो उस पर कोई कमेंट नहीं करियेगा, जब तक कि समस्या का समाधान नहीं हो जाता। इश्यू को रिसॉल्व करने का प्रयास जारी है। मैं आपको अपडेट देता रहूंगा।”

फिल्म जोराम के वर्ल्ड प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं मनोज

आपके बता दें कि अभी तक मनोज बाजपेयी के ट्विटर एकाउंट पर कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया गया है, वहां गुरुवार के पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, इस समय मनोज बाजपेयी 52वें इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडेम अपनी अगली फिल्म जोराम के वर्ल्ड प्रीमियर का इन्तजार कर रहे हैं।

मनोज बाजपेयी का ट्विटर एकाउंट हैक, एक्टर ने अपने फैंस से की ये रिक्वेस्ट

पहले भी हो चुका है ट्विटर एकाउंट हैक

मनोज बायपेयी के ट्विटर अकाउंट पर हैकर की तरफ से कोई विशेष गतिविधि नहीं दिखाई गई है लेकिन उनके नाम से कोई बेकार की कंट्रोवर्सी भी न हो, इसके लिए एक्टर ने फैंस को पहले ही आगाह कर दिया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उनका अकाउंट इस तरह से हैक हुआ हो। इससे पहले 2018 में उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था।

मनोज बाजपेयी का ट्विटर एकाउंट हैक, एक्टर ने अपने फैंस से की ये रिक्वेस्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News