omg 2 Movie : अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी हैं। दरअसल हाल ही में सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया गया है। वहीं बाद में रिव्यू कमेटी के पास इस फिल्म को भेजा गया जिसके बाद विरोध और ज्यादा बढ़ गया।
सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी फिल्म की किस्मत का फैसला करने के लिए इसे देखेंगे। आपको बता दें फिल्म ओ माय गॉड 2 की शूटिंग उज्जैन के साथ-साथ इंदौर में भी हुई है। अक्षय कुमार और टीम ने करीब 15 दिनों तक उज्जैन में शूटिंग की।
खास बात ये है कि उज्जैन परिसर में भी इसकी शूटिंग की गई। वहीं अरुण गोविल, पंकज त्रिपाठी ने इंदौर में करीब 5 दिन इस फिल्म के कुछ सीन फिल्माए। इंदौर में खजूरी बाजार, एक निजी स्कूल, चोइथराम फूल मंडी के साथ ही कई जगहों पर सीन फिल्माए गए।
फिल्म की शूटिंग दोनों शहरों में अक्टूबर-नवंबर 2021 में हुई थीफिल्म की शूटिंग दोनों शहरों में अक्टूबर-नवंबर 2021 में हुई थी। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
विरोधियों ने फिल्म को लेकर आरोप लगाया है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जो उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे है। इतना ही नहीं कुछ सीन ऐसे है जिनको हटाने की मांग की जा रही है। इंदौर में भी इस फिल्म को लेकर विवाद किया जा रहा है।
इस विवाद पर पंकज त्रिपाठी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मैं बस इतना ही कहूंगा कि कृपया इस बारे में जो लिखा जा रहा है, उस पर विश्वास न करें। लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं, लेकिन सच्चाई सामने आएगी जब फिल्म रिलीज होगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म में अक्षर कुमार ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में कांति शरण मुद्गल का रोल निभाया वहीं यामी गौतम वकील बनी।