Parineeti Raghav Love Story: पंजाब में शूटिंग करते समय राघव से मिली थी परिणीति की नजरें, ऐसे प्यार में पड़ा कपल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Parineeti Raghav Love Story Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है और हर जगह यह खबर है कि यह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सबसे पहले इन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर लंच और डिनर डेट पर साथ में जाते हुए देखा गया था उसी के बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि दोनों के परिवारों के बीच इनकी रोका सेरेमनी और शादी की चर्चा चल रही है और जल्द ही यह किस ने किसी फंक्शन में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आएंगे।

परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी जितनी भी फिल्में आई हैं उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और अपनी आवाज का जादू उन्हें कई गानों में चलाते हुए देखा जा चुका है। वहीं राघव चड्ढा एक युवा नेता है और फिलहाल आम आदमी पार्टी के सांसद हैं।

 

बॉलीवुड और राजनीति का जो गठजोड़ इस समय देखने को मिल रहा है यह कोई नया नहीं है इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों को राजनेताओं के साथ रिलेशनशिप में या फिर शादी के बंधन में बंधे हुए देखा जा चुका है। इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में राघव और परिणिति ही बने हुए हैं और आज हम आपको इनकी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं।

 

ऐसी है Parineeti Raghav Love Story

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की आंखें एक दूसरे से पहली बार पंजाब में मिली थी। एक्ट्रेस वहां पर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी और राघव वहां अपने किसी काम के चलते पहुंचे थे।

Parineeti Raghav Love Story

यहां पर दोनों की मुलाकात हुई और इन दोनों ने आपस में दोस्ती कर ली, दोस्ती आगे बढ़ती चली गई और यह प्यार में पड़ गए। फिलहाल यह जानकारी तो सामने नहीं आई है कि इनके रिश्ते को कितना समय हो गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह 6 महीने से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते और पसंद करते हैं यही वजह है कि इनकी शादी की चर्चा की जा रही है।

शादी करने वाले हैं राघव और परिणीति

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते के बारे में अभी तक मीडिया के सामने कुछ भी कबूल नहीं किया है। दोनों से जब इस बारे में सवाल किया जाता है तो यह इसे इग्नोर करते हुए नजर आते हैं और चुपचाप चल देते हैं।

परिणीति चोपड़ा को जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उनसे रिलेशनशिप के बारे में की जा रही बातों के बारे में सवाल किया गया था तो एक्ट्रेस ने कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन वह जिस तरह से हंस रही थी ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने अपनी आंखों की चमक से इन बातों का जवाब हां में दे दिया हो।

वहीं जब राघव चड्ढा से परिणीति के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर चल रही खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि आप मुझसे राजनीति से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं परिणीति से संबंधित सवाल ना पूछे।

Parineeti Raghav Love Story

इन लोगों ने कंफर्म किया रिश्ता

राघव और परिणीति ने मीडिया और फैंस के सामने अपना रिलेशनशिप भले ही कंफर्म ना किया हो लेकिन कुछ लोगों ने इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है। पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी और कहा था कि दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहें।

वहीं एक्टर और सिंगर हार्डी संधू, जो परिणीति के साथ फिल्म कोड नेम तिरंगा में नजर आ चुके हैं ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म करते हुए बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को फोन कर ढेर सारी बधाइयां दी हैं।

इस दौरान संधू ने यह भी बताया था कि जब हम फिल्म में साथ काम कर रहे थे तब हमारी शादी को लेकर चर्चा हुई थी इस पर एक्ट्रेस ने यह बताया था कि वह तब ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी जब उन्हें ऐसा लगेगा कि वह सही जीवनसाथी की तलाश पूरी कर चुकी हैं। अब उन्होंने शादी का फैसला लिया है और मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें अपना पसंदीदा जीवन साथी मिल चुका है। मैंने उनसे फोन पर बात की है और नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है।

Parineeti Raghav Love Story

परिवार ने कही ये बात

कपल की शादी की अटकलों के बीच उनके परिवार का रिएक्शन भी सामने आया है। जहां एक्ट्रेस के पिता पवन राय का कहना है कि अभी परिणीति के रिलेशनशिप को लेकर कोई भी जल्दबाजी ना करें, आगे इस बारे में अधिकारिक जानकारी मीडिया के साथ जरूर शेयर की जाएगी। वहीं उनकी मां ने भी इस बारे में फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

फिर साथ नजर आया कपल

अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राघव और परिणीति को एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और जैकेट और ब्लू डेनिम में नजर आई और राघव भी कैजुअल वियर में दिखाई दिए। इन दोनों की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं और शादी को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार जारी हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News