Bawaal On OTT: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन अब आ रही खबर के मुताबिक इसे सिनेमाघर की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।
प्राइम वीडियो को बेची ‘बवाल’
नितेश तिवारी की ‘बवाल’ पर सभी की नजरें टिकी हुई थी लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को 110 करोड़ रुपए में प्राइम वीडियो को बेच दिया है। पहले 7 अप्रैल 2024 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली थी। लेकिन अब इसे सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। अगर यह खबरें सही होती हैं तो दर्शकों को यह फिल्म ओटीटी पर अवेलेबल होगी। फिलहाल इस बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
View this post on Instagram
टली फिल्म की रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीएफ एक्स के तकनीकी मुद्दों के चलते फिल्म को फिलहाल 6 अक्टूबर तक टाल दिया गया है। अब तक इसकी प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं की गई है। फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है और कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह ऐसी भी कोई बड़ी फिल्म नहीं है, जिसे देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में जाएंगे।
फिलहाल ओटीटी का मार्केट कुछ खास नहीं चल रहा है और सिनेमाघरों में फिल्मों के क्या हाल हो रहे हैं, इस बात से सभी रूबरू हैं। ऐसे में प्राइम वीडियो को अच्छी डी मिल गई है और मैं कर्ज भी फिल्म को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान से बच सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ली डॉक्टर भी मेकर्स के इस फैसले से खुश हैं। हालांकि, जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होता है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।