35 दिन बाद भी होश में नहीं आए राजू श्रीवास्तव, चिंता में फैंस और परिवार

Published on -
Raju Srivastava

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) बीते 35 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। लेकिन अब तक उन्हें होश नहीं आया है। जिसकी वजह से आप फैंस के साथ-साथ परिवार वाले भी काफी ज्यादा चिंता में हैं। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को 35 दिनों में भी होश नहीं आया है। वह अभी भी बेहोशी के हालत में ही है। डॉक्टर की टीम उन पर पूरी तरह निगरानी बनाए रखी है। हेल्थ अपडेट के मुताबिक बताया गया है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन फंक्शन अभी भी काम नहीं कर पा रहा है। इस वजह से उन्हें होश नहीं आया है।

हालत में नहीं है कोई सुधार –

ऐसे में जब तक उनको होश नहीं आ जाता तब तक डॉक्टर द्वारा हेल्थ को लेकर कुछ भी कह पाने के लिए मुमकिन नहीं है। वैसे तो डॉक्टर्स की टीम राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए पूरी तरह कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन उसके बाद भी किसी तरह का कोई असर राजू श्रीवास्तव में देखने को नहीं मिल रहा है। उनकी बेहोशी की हालत देखकर परिवार भी टूट चुका है। बस परिवार लगातार भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है कि जल्द ही राजू श्रीवास्तव ठीक होकर अपने घर लौटे। वहीं फैंस भी इसी चमत्कार का इंतजार कर रहे हैं।

Indore : इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगा नर्मदा जलप्रदाय, शनिवार से होगा सामान्य, ये है बड़ी वजह

35 दिनों में भी नहीं आया होश –

जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने की वजह से 10 अगस्त के दिन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस दिन से लेकर आज तक वह एम्स में भर्ती है। लेकिन उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। 35 दिनों के दौरान 2 दिन सर कुछ मिनट के लिए राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था। लेकिन तबीयत वापस बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर वापस से लाना पड़ा।

अब उनकी हालत को देखकर सभी लोग सिर्फ चमत्कार का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के अलावा उनके बॉडी के सभी पार्ट अच्छे से काम कर रहे हैं। लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही इंफेक्शन की वजह से उन्हें बुखार आ गया था। इसके बाद डॉक्टर भी इंफेक्शन से जुड़ी शंकाओं को दूर करने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव को देखने जाने के लिए सभी पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ परिवार वालों के अलावा कोई भी उन्हें देखने के लिए नहीं जा सकता है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News