वक्फ संशोधन बिल को लेकर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा – ‘देश के लिए ऐतिहासिक क्षण, चर्चाओं ने विधेयक को और सशक्त बनाने का काम किया’

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही पास हो चुका है। पहले लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा इस बिल पर हुई, बाद में राज्यसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद इस बिल को पास कर दिया गया। वहीं अब इस बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार प्रकट किया है।

वक्फ संशोधन बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी दे दी गई। इस बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में 24 घंटे की चर्चा की गई। हालांकि लंबी चर्चा के बाद इस बिल को पारित कर दिया गया। अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। वहीं इस बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इस बिल को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों में वक्फ बिल पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है यह सामाजिक, आर्थिक न्याय और पारदर्शिता सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है।

MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस विधेयक पर संसद और कमेटी की चर्चा में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चर्चाओं ने विधेयक को और अधिक सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने संसदीय समिति को सुझाव भेजने वाले लोगों का भी आभार प्रकट किया है।

दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी: प्रधानमंत्री

दरअसल इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी, जिससे मुख्य रूप से गरीब, पसमांदा मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं को नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री लिखा कि “इसके साथ ही हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जो आज के समय के अनुरूप होने के साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध होगा। देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। यह मार्ग ज्यादा सशक्त, समावेशी और संवेदनशील भारत के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News