Bigg Boss 17: टेलीविजन के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने वाली है। इस सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और एक बार फिर से सभी सलमान खान को शो की होस्टिंग करते और कंटेस्टेंट को डांटते, फटकारते और समझाते हुए देखना चाहते हैं। अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर भाई जान वीकेंड के वार पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे और इसी के साथ शो का ग्रैंड प्रीमियर भी होगा।
सलमान खान ने प्रीमियर के लिए शूटिंग शुरू कर दी है और शूटिंग सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह ब्लैक टी-शर्ट पर रेड कलर की ब्राइट जैकेट पहने हुए दिखाई दिए। इस दौरान भाईजान ने हमेशा की तरह अपने हाथों को जेब में डाला हुआ था और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके पीछे ट्रेन के इंजन जैसा बैकग्राउंड भी दिखाई दे रहा है।
सामने आई रेल इंजन थीम
सलमान खान की जो तस्वीर सामने आई है उसमें जब आप पीछे की ओर देखेंगे तो एक रेल का इंजन दिखाई दे रहा है। सेट पूरी तरह से कलरफुल विंटेज लुक में सजा हुआ है और सलमान खान का स्वैग सभी का ध्यान खींच रहा है। सलमान खान की स्टेज से अलग-अलग तस्वीर सामने आई है जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
नजर आएंगे ये सितारे
इस सीजन के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसकी थीम सिंगल वर्सेज कपल रखी गई है। हमेशा की तरह इस बार भी खिलाड़ियों को शो में अपनी जगह बनाए रखने के लिए और अपनी मजबूत दावेदारी दर्शकों के सामने पेश करनी होगी। अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, कंवर ढिल्लों, मुनव्वर फारुखी, ईशा मालवीय जैसे सितारों के शो में आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, अब तक किसी भी नाम पर मेकर्स की ओर से मुहर नहीं लगाई गई है।
बिग बॉस 17 की थीम
कुछ समय पहले शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया था। जिसमें सलमान खान यह बोल रहे थे कि इस बार दिल, दिमाग और दम का खेल होगा और बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। यह भी बताया गया था कि इस बार गेम सबके लिए से नहीं होने वाला है। जिसका मतलब यह है कि बिग बॉस अपने कुछ खिलाड़ियों को विशेष तौर पर तैयार करके यहां भेजने वाले हैं और उन्हें कुछ एडवांटेज भी मिलेंगे। अब शो में किन सितारों की एंट्री होती है और मेकर्स क्या ट्विस्ट लेकर आते हैं यह देखने वाली बात होगी।