बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और ग्लैमरस अदाकारा शिल्पा शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या फिटनेस वीडियो नहीं, बल्कि उनका मशहूर रेस्तरां बास्टियन है। हाल ही में खबरें आईं कि शिल्पा का बांद्रा स्थित रेस्तरां बंद होने वाला है। खबर फैलते ही न सिर्फ फैंस बल्कि उनके करीबियों ने भी लगातार फोन करके सच्चाई जाननी चाही। जिसकपर आखिरकार शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाया।
अपने ऑफिस्यिल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन ने फैंस को एक बार फिर चुप होने पर मजबूर कर दिया है। जिस कारण वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
शिल्पा ने दिया ये जवाब
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं… ओके बाय।” उन्होंने बताया कि इस एक अफवाह के चलते उन्हें 4450 से ज्यादा फोन कॉल्स आ चुके हैं। वह हंसते हुए बोलीं, “बास्टियन के लिए इतना प्यार मैं महसूस कर सकती हूं, लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाइए। सच ये है कि बास्टियन कहीं नहीं जा रहा है।”
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि वह इस रेस्तरां में अब कुछ नया और शानदार जोड़ने जा रही हैं। शिल्पा ने बताया कि मैं अपने रूट्स से जुड़कर अम्माकाई ला रही हूं। यह कॉन्सेप्ट हमारे बांद्रा बास्टियन और बास्टियन बीच क्लब में पेश किया जाएगा, जिसमें प्योर साउथ इंडियन फूड सर्व किया जाएगा। मुझे बेसब्री से इंतजार है कि लोग इसका एक्सपीरिएंस करें।
बास्टियन
बता दें कि यह साल 2016 में शुरू किया गया था, जो कि आज मुंबई के सबसे पॉपुलर रेस्तरां में से एक है। यहां अक्सर बॉलीवुड सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों अपने खास लम्हों को बिताने के लिए जाती है। खासकर बांद्रा वेस्ट में बास्टियन एक लैंडमार्क बन चुका है। यहां सीफूड और इंटरनेशनल फ्लेवर्स का कोंबिनेशन सभी को बहुत पसंद आता है और यही कारण है कि यह रेस्तरां सेलिब्रिटी हॉटस्पॉट बना हुआ है।
करियर
शिल्पा शेट्टी का फिल्मी करियर 1993 में सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर से शुरू हुआ था, जिसमें वह शाहरुख खान और काजोल के साथ नज़र आई थीं। हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें सेकंड लीड के टैग से जूझना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत और स्टाइल से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई। धड़कन 2000 और फिर मिलेंगे 2004 जैसी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह दिलाई। धीरे-धीरे उनका करियर पीक पर पहुंचा और आज वह किसी की पहचान को मोहताज नहीं है।
विवाद
शिल्पा ने सिर्फ फिल्मों तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि रियलिटी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ी। वह बिजनेस, फिटनेस और योगा के क्षेत्र में भी काफी एक्टिव हैं। हालांकि, उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं रहे। कभी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा विवाद, तो कभी उनके पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस… इन सबने शिल्पा को काफी मुश्किल दौर दिखाए। एक्ट्रेस अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन टीवी शो, फिटनेस वीडियो और बिजनेस वेंचर्स के जरिए लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल, वह सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो सुपरस्टार डांसर सीजन 5 में बतौर जज नजर आ रही हैं।





