सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ने बनाया रिकॉर्ड, 17 घंटे में आए 14 मिलियन व्यूज, फैंस भावुक

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास दिनदहाड़े अंधाधुंद फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उन्हें बेशक हमसे छीन लिया हो लेकिन इस बीच वह ये भूल गए कि आर्टिस्ट कभी मरते नहीं है वह अपने आले दर्जे के कार्यों के चलते हमेशा अपने फैंस के दिल में जिंदा रहते है।

ये बात तो तय है कि बेशक सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया को अलविदा कह गए हो, लेकिन अपने लाजवाब गानों के लिए वह हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए है। इस बीच उनकी मौत के 26 दिनों के बाद उनका नया गाना रिलीज किया गया है, जिसने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है और ये गाना एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है। यूट्यूब पर 16 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 1 मिलियन कमेंट्स, 2.2 मिलियन लाइक्स, 14 मिलियन व्यूज हैं। उनका नया गाना SYL भी बाकी गानों की तरह पैपी ट्यून्स के साथ रिलीज किया गया है, जिसमें दिवंगत सिंगर ने पंजाब और हरियाणा के बीच विवादित SYL मुद्दे को छेड़ा है। गाने में कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया है।

गाना देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

क्रेडिट : Sidhu Moose Wala

ये भी पढ़े … CM Shivraj ने द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र में फर्स्ट सेकंडर के रूप में हस्ताक्षर किए, कही ये महत्वपूर्ण बात

भावुक हुए फैंस

मूसेवाला की याद में उनके फैंस इस गाने को लगातार लूप में सुन रहे है। फिलहाल, यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1 पर है। इस गाने के बाद मूसेवाला के फैंस काफी भावुक हो गए है और यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में इमोशनल कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- ये आवाज दोबारा नहीं मिलेगी। दूसरे ने लिखा- एक मां ने बेटा खोया। पिता ने बब्बर शेर, लोगों ने आइडल और देश ने शानदार आर्टिस्ट।

इससे पहले मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दौरान मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने शतक जड़कर मूसेवाला को श्रद्धांजली दी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News