Sonakshi Sinha on Mukesh Khanna : शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच उन्होंने ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के परवरिश को लेकर सवाल उठाए थे, जिसका अभिनेत्री ने जवाब दिया है। यह मामला केबीसी से जुड़ा हुआ है, जहां सोनाक्षी सिन्हा से रामभक्त हनुमान द्वारा लाए गए संजीवनी बुटी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इसका जवाब न देने पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
वहीं, मुकेश खन्ना ने भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे। इस सवाल का जवाब ना देने पर वीडियो अपलोड करते हुए उनके पिता की गलती बताई थी।
मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
इस पर रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि हाल ही में उन्होंने मुकेश खन्ना जी का एक स्टेटमेंट सुना, जिसमें उन्होंने मेरे रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। तो सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूंगी, उस वक्त हॉट सीट पर दो महिलाएं और भी थीं, जिन्हें भी इसका जवाब नहीं जानती थी, लेकिन आप मेरा ही नाम लेते रहे। भगवान राम के सिखाए गए कुछ पाठ आप भूल गए हैं कि किसी को भी माफ कर देना चाहिए। अगर भगवान राम खुद मंथरा, कैकई और रावण को माफ कर सकते हैं, तो आप भी इस बात को जाने देते। इस बात का यह मतलब नहीं है कि मुझे आपसे माफी मांगनी है।
इसके आगे सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा कि यदि मैं आपसे रिस्पेक्टफुली बात कर रही हूं, तो यह उनके परवरिश का ही नतीजा है। अगर दोबारा मेरे परवरिश पर सवाल खड़े किए, तो याद रखना। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस इस मुकेश खन्ना के लिए चेतावनी मान रहे हैं। फिलहाल, इस जवाब के बाद मुकेश खन्ना की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
सोशल मीडिया पर किया था ट्रोल
दरअसल, केबीसी में पहुंची एक्ट्रेस के सवाल के जवाब न देने पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। इस दौरान मुकेश खन्ना ने यह कहा था कि यदि मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को सनातन धर्म और इंडियन कलर के बारे में बताता। आजकल के बच्चे इंटरनेट की दुनिया में फंसे रहते हैं, उन्हें अपने दादा-दादी के नाम तक नहीं पता। इन्हें घूमने-फिरने से फुर्सत नहीं रहती। एक लड़की तो यह भी नहीं जानती कि संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था। इस पर लोग काफी गुस्सा हुए थे, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। यह उनके पिता की कमी है कि उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में कुछ नहीं सिखाया। इस पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट भी किए थे।
फिल्मी करियर
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म की सफलता ने रातों-रात स्टार किड को एक्ट्रेस बना दिया था। इसके बाद वह लगातार कई फिल्मों में नजर आईं। वहीं, मुकेश खन्ना शक्तिमान के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा, वह बहुत सारी फिल्मों और टेलिविजन शोज कर चुके हैं।