दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) के लिए आज वोटिंग हो रही है, वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और यह शाम के 6 बजे तक चलेगी. आम आदमी पार्टी और BJP के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी, कांग्रेस और AIMIM के मैदान में होने से यह चुनावी मुक़ाबला और भी रोचक बन गया है.
दिल्ली विधानसभा का कार्यालय 23 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस बार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरी है. आपको बता दें, दिल्ली भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जिसे आधिकारिक तौर पर एनसिटी के रूप में जाना जाता है.
उतरे 699 उम्मीदवार
आपको बता दें, इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार उतरे हैं, सभी के पास आज अपनी क़िस्मत आज़माने का समय है, अब देखना यह जाएगा की राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों में से किसकी क़िस्मत चमकाएँगे, देखा जाएगा कि किसके भाग्य का उदय होगा.
बनाए गए 13,766 वोटिंग सेंटर
वोटिंग के लिए दिल्ली में कुल 13,766 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. वैसे तो वोटिंग 6 बजे तक चलेगी लेकिन अधिकारियों के द्वारा ऐसा कहा गया है, कि अगर कोई व्यक्ति 6 बजे तक लाइन में लगा रहेगा तो उसे वोट करने का समय दिया जाएगा, यानी 6 से थोड़ा अधिक समय भी मिल सकता है अगर कोई व्यक्ति 6 बजे तक लाइन में खड़ा हुआ नज़र आएगा.
ट्रैंगल मुक़ाबला
दिल्ली विधानसभा में ट्रैंगल मुक़ाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें सत्ता हासिल करने के लिए तीनों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तक सभी नेताओं ने वोटर्स को इम्प्रेस करने के लिए तरह-तरह की जनसभा की है, साथ ही साथ कई तरह के वादे भी किए गए हैं जो कि हर बार मतदान के पहले किए जाते हैं, अब दिल्ली की सत्ता किसको मिलेगी यह तो मतदाताओं के हाथों में है. आज इन तीनों पार्टियों के नेताओं का भाग्य वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन में क़ैद हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अपने वोट का सही उपयोग करने की अपील की है, उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे’, उन्होंने आगे लिखा कि ‘मेरा सभी मतदाताओं से यह आग्रह है, कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ हिस्सा लें और अपने क़ीमती वोट का सही प्रयोग करें’. ‘उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखें, कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025