Swara Bhasker Pic Viral: स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और बेबाक अदाकाराओं में से एक हैं, जो हमेशा अपने बयानों और विचारों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और कोई भी बात निडर होकर जनता के सामने पेश करना बखूबी जानती हैं। कुछ समय से एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में देखा जा रहा है। सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी और उसके 3 महीने बाद प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस से यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। अब उन्होंने अपनी नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो हर जगह चर्चा का विषय बन गई है और उनकी तस्वीर पर ढेर सारे रिएक्शन देखे जा रहे हैं।
देखें Swara Bhasker Pic
इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से स्वरा ने अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्हें फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है। इस खूबसूरत सी ड्रेस में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और वह मस्ती भरे अंदाज में काफी खुश नजर आ रही हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा बेबी ऑन बोर्ड। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही चर्चा का विषय बन चुकी है और लोगों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है।
पति के साथ शेयर की थी तस्वीर
सब से पहले स्वरा भास्कर को अपने पति के साथ बेबी बंप प्लांट करते हुए देखा गया था। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को बाहों में थाम रखा था और एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था कई बार वह चीज सच हो जाती है जिसके बारे में आप चाहते हैं या सोचते हैं। यह भगवान का आशीर्वाद है और काफी एक्साइटेड महसूस कर रही हूं। जैसे हमने पूरी तरह से नई दुनिया में कदम रख दिया है।
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले हुई शादी
स्वरा भास्कर के बारे में कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, लोगों ने इन खबरों को खारिज कर दिया था और बताया था कि यह महज एक अफवाह है। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने खुद इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। बता दें कि इसी साल उन्होंने फहद अहमद के साथ शादी की है। इन दोनों की मुलाकात साल 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। पहले ये दोस्त बने और फिर इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी साल इन्होंने शादी की है और अब जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।