Thu, Dec 25, 2025

Tarak Mehta Ka Ulta chashma फेम दिलीप जोशी की बेटी की शादी की तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

Published:
Last Updated:
Tarak Mehta Ka Ulta chashma फेम दिलीप जोशी की बेटी की शादी की तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Tarak Mehta Ka Ulta chashma के मुख्य किरदार जेठालाल चंपकलाल गड़ा उर्फ रियल लाइफ के दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी बड़ी धूमधाम से हुई। बेहद खास मेहमानों की मौजूदगी में जेठालाल ने अपनी बेटी की शादी की। अभी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही है।

यह भी देखें – मेहता की खुदकुशी के बाद सामने आया अभिनेता करण कुंद्रा का ये बड़ा ट्वीट

Taarak Mehta Ka ooltah chashmah में जेठालाल का किरदार निभाकर हाल है हर हिंदुस्तानी के दिल में जगह बनाने वाले दिलीप जोशी इन तस्वीरों में शादी की रस्में निभाते हुए तो कहीं मेहमानों की आवभगत करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलीप जोशी ने खुद इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने एक बहुत भावुक नोट भी लिखा है। दिलीप जोशी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है कि आप फिल्मी गानों में इमोशंस ले सकते हैं, लेकिन जब आप उन्हें असल जिंदगी में महसूस करते हैं तो उन्हें शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।

यह भी देखें-  अभिनेत्री  मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

शादी में मेहमानों की बात करें तो दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को शादी में निमंत्रित किया था और अधिकांश सितारे इस शादी में मौजूद रहे। खबर है कि दिशा वकानी दयाबेन को भी निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वे निजी कारणों से शादी में नहीं आ सकी।

 

यह भी देखें -Vasant Panchami Special: फिर छाया आकृति का जादू, ये है वसंत पंचमी स्पेशल