Thalapathy Vijay Instagram Debut: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय हमेशा ही अपनी फिल्म और एक्टिंग के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जनता को उनकी परफॉर्मेंस हमेशा ही बहुत पसंद आती है। एक बार फिर से एक्टर चर्चा में बने हुए हैं लेकिन इस बार चर्चा का विषय कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक्टर का इंस्टाग्राम डेब्यू है।
Thalapathy Vijay Instagram Debut
3 अप्रैल को विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की शुरुआत की है इससे पहले तक वह इस प्लेटफार्म पर नहीं थे। उन्होंने जैसे ही इंस्टाग्राम पर एंट्री ली उनके चाहने वालों की फौज ने उन्हें फॉलो, लाइक और कमेंट करना शुरू कर दिया। एक्टर ने अपनी पहली पोस्ट फिल्म लियो के सेट से साझा की है जिसमें वह बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्टर ने जैसे ही अपना अकाउंट बनाने के बाद एक पोस्ट किया इंटरनेट पर तहलका मच गया और चंद ही घंटों में इस पोस्ट पर 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े लाख से ज्यादा कमेंट आ चुके थे, जिनका आंकड़ा अब और भी बढ़ चुका है।
चंद घंटों में हुए मिलियन फॉलोअर्स
थलपति विजय ने जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया उनके चाहने वालों में लहर सी दौड़ गई और देखते ही देखते यह आंकड़ा 4.4 मिलियन तक पहुंच चुका है। अपने चहेते सितारे को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर आने के महज 99 मिनट के अंदर ही उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके थे। यह पहली बार हुआ होगा जब इंस्टाग्राम पर आए किसी इंडियन सेलिब्रिटी को फॉलो करने वालों की संख्या इतने कम समय में इतनी ज्यादा हो गई हो, ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
फैंस ने किया जोरदार स्वागत
एक्टर के इंस्टाग्राम पर एंट्री लेने के बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और जो उसके साथ उनका स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि एक्टर पहले से फेसबुक और ट्विटर पर मौजूद है, लेकिन वह इंस्टाग्राम से दूर थे लेकिन अब यहां से उनके फैंस को उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी की अपडेट मिलती रहेगी।
थलपति विजय की नेट वर्थ
विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक हैं और अपनी एक फिल्म के लिए को 120 से डेढ़ सौ करोड़ पर चार्ज करते हैं। 10 साल की उम्र में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 18 साल की उम्र में फिल्म में लीड रोल निभाया था।
साउथ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। एक्टर की नेट वर्थ की बात की जाए तो वह 445 करोड रुपए और अपनी फिल्म वारिसु के लिए उन्होंने डेढ़ सौ करोड़ पर फीस चार्ज की थी हालांकि इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट और डिटेल कहीं भी नहीं है।
एक्टर का वर्क फ्रंट
विजय के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो फिलहाल वह फिल्म लियो की शूटिंग में बिजी हैं। लोकेश कनगराज की ये फिल्म उनके LCU यूनिवर्स का हिस्सा है जिसे 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। इस फिल्म में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।