The Crew Shooting: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा ही अपनी खूबसूरत अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। इन दिनों लगातार चर्चा में है और अब एक्ट्रेस से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जो उनके अगले प्रोजेक्ट से रिलेटेड है।
बेबो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म द क्रू में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इन तीनों हसीनाओं के साथ एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है और बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है।
शुरू हुई The Crew की शूटिंग
फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है और दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। बता दें कि 25 मार्च के दिन रिया कपूर की मां सुनीता कपूर का जन्मदिन होता है। यही वजह है कि उन्होंने इस खास दिन पर शूटिंग शुरू करने का मन बनाया।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल से द क्रू की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। उन्होंने क्लिप बोर्ड का फोटो शेयर करते हुए लिखा करीना, तब्बू और कृति सेनन, दिलजीत दोसांज के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है, सेट पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया है कि एयरलाइन इंडस्ट्री के बैक साइड में सेट को तैयार किया गया।
KAREENA – TABU – KRITI SANON – DILJIT DOSANJH: ‘THE CREW’ BEGINS SHOOT… #TheCrew – starring #KareenaKapoorKhan, #Tabu, #KritiSanon and #DiljitDosanjh – has commenced shoot in #Mumbai… Set against the backdrop of airline industry. pic.twitter.com/1JNqBEVfPC
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2023
इस पर लोगों के कमेंट आना शुरू हो गए हैं, कोई इस फिल्म का इंतजार होने की बात कह रहा है। तो किसी का कहना है कि कृति सेनन का मतलब है डिजास्टर। वहीं कुछ लोग बीते कुछ दिनों में फ्लॉप हुई फिल्मों की तस्वीरें शेयर कर इस फिल्म को उनसे बेहतर बता रहे हैं। इसके अलावा और भी कई रिएक्शन फिल्म को लेकर सामने आए हैं।
एकता कपूर और रिया कपूर की पोस्ट
एकता और रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के शुरू होने की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन करेंगे और तबु, कृति सेनन, करीना और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
यह एक कॉमेडी फिल्म है और दूसरा मौका है जब एकता और रिया एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। इसके पहले दोनों ने वीरे दी वेडिंग बनाई थी। वहीं दिलजीत और करीना एक दूसरे के साथ यह तीसरी फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले इन्हें उड़ता पंजाब और गुड न्यूज़ में देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
द क्रू का 25 मार्च से कनेक्शन
बता दें कि इन सितारों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से द क्रू के क्लिपबोर्ड की जो झलक दिखाई है, उसके अलावा फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। फिल्म की कहानी क्या होगी इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है बस इतना सामने आया है कि यह कॉमेडी फिल्म है।
वहीं 25 मार्च को इसकी शूटिंग शुरू किए जाने की सबसे बड़ी वजह यह है कि रिया की मां सुनीता कपूर अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं और प्रोड्यूसर को अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार है इसलिए इस फिल्म की शूटिंग आज शुरू की गई है।