Greatest Actors of All Time : 50 महान एक्‍टर्स की लिस्‍ट में एक अकेला भारतीय अभिनेता, जानें कौन है वो?

Published on -
Greatest Actors of All Time

Greatest Actors of All Time : बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्मों का गहरा असर लोगों में देखने को मिलता है। ऐसे में कई सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो कई दशकों से फिल्मों में काम कर रहे है। लोग इनकी फिल्मों को काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं। अभी ऐसे ही 50 महान एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सिर्फ एक अकेला भारतीय एक्टर शामिल है। बताया जा रहा है कि एंपायर मैगजीन ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें 50 ग्रेटेस्ट एक्टर ऑफ ऑल टाइम के बारे में बताया है। इस लिस्ट में सिर्फ एक अकेला भारतीय एक्टर है जो बेहद फेमस है, जिनके चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। आखिर कौन है वह भारतीय एक्टर जानते है –

Greatest Actors of All Time की लिस्ट में मार्लन ब्रांडो का भी नाम शामिल है। ये किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। द गॉड फादर में उनका काम आज भी लोगों के दिल और दिमाग में है।

Greatest Actors of All Time

उसके बाद नाम आता है Natalie Portman का। ये एक जूइश एक्ट्रेस हैं। इन्होने ऑस्कर अवॉर्ड तक अपने नाम किया हुआ है। इसके अलावा वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Greatest Actors of All Time

फिर आते हैं Tom Cruise, ये एक हॉलीवुड एक्टर है इन्हे हर कोई जनता है। उन्होंने फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने तीन ऑस्कर नॉमिनेशन अपने नाम किए है।

Greatest Actors of All Time

Robert De Niro भी इस लिस्ट में शामिल है। कई बेहतरीन फिल्में इन्होने की है। इनकी फिल्मों की लिस्ट में टैक्सी ड्राइवर, द गॉडफादर पार्ट 2, द इन्टर्न, कसीनो, द आयरिश मैन, और गुडफेलाज शामिल है।

Greatest Actors of All Time

Meryl Streep भी इस लिस्ट में शुमार है। इन्होने भी कई बेस्ट फ़िल्में देकर फैंस के दिलों में अपनी पहचान बनाई है। इन्हे अब तक तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

Greatest Actors of All Time

Tom Hanks बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है। इन्होने फॉरेस्ट गम्प टॉय स्टोरी, फिलाडेल्फिया, अपोलो 13, प्राइवेट रायन और कैप्टेन फिलिप्स जैसी फिल्मों में देखा गया है। दो ऑस्कर्स इन्होने अपने नाम किए है।

Greatest Actors of All Time

Leonardo DiCaprio भी इस लिस्ट में शुमार है। उन्होंने भी एक ऑस्कर अपने नाम किया है। साथ ही कई बेस्ट फ़िल्में दी है। जिसके चलते फैंस इनके दीवाने है।

Greatest Actors of All Time

Heath Ledger ने ‘जोकर’ बन कर पहचान बनाई है। उन्होंने एक ऑस्कर जीत हैं साथ ही आप द डार्क नाइट, 10 थिंग्स आई हेट अबाउट यू और ब्रोकबैक माउंटेन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Greatest Actors of All Time

Marlyn Monroe सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शामिल है। इनकी फैन फॉलोविंग काफी अधिक है। इन्होने भी ग्रेटेस्ट एक्टर की लिस्ट में नाम बनाया है। कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।

Greatest Actors of All Time

अब नाम आता है बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जो पहले भारतीय है 50 ग्रेटेस्ट एक्टर्स ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट में उनका नाम है शाहरुख़ खान। चार दशक से शाहरुख़ खान बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज भी लोग उनकी एक झलक देखने के लिए दीवाने हो जाते हैं।

Greatest Actors of All Time

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News