The Kapil Sharma Show की जगह लेगा ये पुराना मशहूर टीवी शो !

Atul Saxena
Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। टीवी इतिहास का सबसे चर्चित, मशहूर और दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो The Kapil Sharma Show बंद होने जा रहा है। इस तरह के कयास पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे हैं। मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोग The Kapil Sharma Show के बंद होने की बातें कर रहे हैं।  हालाँकि अभी इसके विषय में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच आज 7 अप्रैल को Sonytv ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर एक पुराने शो की वापसी की घोषणा कर The Kapil Sharma Show के संबंध में लगाए जा रहे कयासों की मजबूती दे दी है।  Sonytv ने New Show Alert लिखकर बताया है कि India’s Laughter Champion Coming Soon .

ये भी पढ़ें – क्यों मनाया जाता है World Health Day और क्यों जरूरी है स्वास्थ बीमा, आइए पढ़ें

सोनी टीवी की इस घोषणा के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि  पुराना मशहूर शो India’s Laughter Champion को सोनी टीवी The Kapil Sharma Show के टाइम पर लाएगा, हालाँकि चैनल ने अभी समय और तारीख की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें – यो यो हनी सिंह के साथ कुछ लोगों ने की हाथापाई, जाने क्या है पूरा मामला

यहाँ बता दें कि The Kapil Sharma Show को पसंद करने वालों को मायूस होने की जरुरत नहीं है, बताया जा रहा है कि The Kapil Sharma Show पिछली बार की तरह ही कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहेगा, यानि ये पूरी तरह बंद नहीं होगा।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा जून के महीने में कुछ समय के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इस कारण वो शो के एपिसोड्स शूट करने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसलिए शो मेकर्स उस दौरान ब्रेक लेने का फैसला लिया है। हालाँकि इसकी भी अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

ये भी पढ़ें –  मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए यह शख्स बना दुनिया का छठे नंबर का अमीर


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News