Squid Game 2: दर्शकों के मनोरंजन के लिए बड़े पर्दे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कोई ना कोई फिल्म रिलीज की जाती रहती है। इसके अलावा वेब सीरीज की तरह-तरह के सब्जेक्ट पर बनाई जाती है, जिनकी अपनी ऑडियंस होती है। नेटफ्लिक्स एक बहुत ही चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो दशकों के बेहतरीन एंटरटेनमेंट के लिए पहचाना जाता है।
साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर एक शानदार वेब सीरीज आई थी जिसका नाम ‘स्क्विड गेम’ था। इस सीरीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। कहानी इतनी ज्यादा पसंद की गई थी कि यह सुपरहिट वेब सीरीज बन गई थी। अब जल्द ही इसका दूसरा हिस्सा आने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है।
कहां देखें स्क्विड गेम (Squid Game 2)
अगर आप यह गेम चैलेंजर सर्वाइवल ड्रामा देखना चाहते हैं तो इसे क्रिसमस वीक में देखा जा सकता है। 26 दिसंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है। आधी रात 3 बजे से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होगी और 7 एपिसोड में पूरी कहानी दिखाई जाएगी। नेटफ्लिक्स के वह यूजर्स जिनके पास मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन है, वहीं इसे देख पाएंगे। फिलहाल बिना सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखने का ऑप्शन अवेलेबल नहीं है। पहले सीजन के बाद अब दूसरा सीजन रोमांचक और नए ड्रामा से भरपूर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
पहले सीजन ने मचाया था धमाल
‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन में खतरनाक और मजेदार गेम्स दिखाए गए थे। हर गेम में आउट होने वाले खिलाड़ी की मौत और भरी हुई पैसों की टोकरी का सीन दर्शकों को आगे की फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देता है। इस कहानी ने देश-विदेश तक अपना जलवा बिखेरा था। अब दूसरे सीजन से भी लोगों को इसी तरह की उम्मीद है।
View this post on Instagram
ये कलाकार आएंगे नजर
‘स्क्विड गेम सीजन 2’ में एक बार फिर ली जंग जे को देखा जाने वाला है। पहली बार की तरह ही खिलाड़ी नंबर 456 का मकसद इस खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना रहने वाला है। खिलाड़ी ग्रीन और रेड लाइट की चुनौतियों को किस तरह टक्कर देते हैं यह फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। इस बार फिल्म में नए किरदार भी देखने को मिलने वाले हैं।