Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सरकार ने कर्मचारी-पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, DA-DR में 10 फीसद की बढ़ोतरी, फरवरी 2022 में खाते में आएगी राशि

honorarium hike

तेलंगाना, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने जुलाई 2021 से 7th pay commission कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 10.01 प्रतिशत कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मूल वेतन (Basic salary) के साथ मौद्रिक लाभ 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.29 प्रतिशत कर दिया है । विशेष मुख्य सचिव वित्त के रामकृष्ण राव (K Ramkrishna Rao) ने इसके प्रभाव के आदेश जारी किए है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए 7.28 प्रतिशत पर रहेगा जबकि पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए महंगाई राहत 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.29 प्रतिशत कर दी गई है।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से जनवरी 2020 से लंबित डीए की तीन किस्तें जुलाई 2020 और जनवरी 2021 से स्वीकृत की गई हैं। आदेशों में कहा गया है कि स्वीकृत डीए का भुगतान फरवरी 2022 में देय होगा। जिसका भुगतान  जनवरी 2022 के वेतन के साथ किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi