नए साल में कर्मचारियों को खुशखबरी, DA-फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि से सैलरी में होगा बंपर उछाल

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों (employees) को नए साल 2022 की शुरुआत में अच्छी खबर मिलने की संभावना है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकती है। इस बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी। अगर इन बातों को सच माना जाए, तो नए साल की शुरुआत में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन (Salary) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अभी तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है। सबसे हालिया बढ़ोतरी जुलाई और अक्टूबर 2021 में की गई थी, जो कोरोना महामारी के कारण एक महीने के लंबे समय तक भत्ते में रोक के बाद दी गई थी। महामारी को देखते हुए, केंद्र सरकार ने DA और DR की तीन अतिरिक्त किस्तों पर रोक लगा दी थी, जो 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय थीं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi