कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA में 5 फीसद वृद्धि पर बड़ी अपडेट, मई का AICPI आंकड़ा जारी, सैलरी में होगी वृद्धि

cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय से DA वृद्धि (DA Hike) का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के लाखों 7th pay commission कर्मचारियों (Employees) के लिए महंगाई भत्ते (DA) में और बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है।मई महीने का नवीनतम अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा (AICPI DATA) जारी कर दिया गया है जो 5% डीए वृद्धि की तरफ इशारा कर रहा है। वहीँ एआईसीपी इंडेक्स, (AICPI Index) यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार का डीए जुलाई महीने में बढ़ने की संभावना है।

दरअसल जुलाई के अंतिम तक एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Employees salary) में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की संभावना जताई जा रही है कि मई के AICPI आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। जिसमें 1.3 फीसद बढ़कर 129 पहुंच गया है जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसद की वृद्धि तय मानी जा रही है। वहीं इसका लाभ 47 लाख कर्मचारी सहित और 68 लाख पेंशनर्स को होगा जबकि कर्मचारी की सैलरी में 40000 से लेकर डेढ़ लाख तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi