Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP: त्योहार से पहले बकाए एरियर्स के भुगतान की मांग, शिक्षक संवर्ग ने दी आंदोलन की चेतावनी

government employees pensioners

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (Modi Government) ने अपने 7th pay commission कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है अब मध्य प्रदेश सरकार भी इस तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवराज सरकार (Shivraj Government) जल्दी 7th pay commission कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। मप्र सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इसी बीच अब लंबित एरियर्स भुगतान की मांग तेज हो गई है।

अब लोक शिक्षण आयुक्त आदेश के बावजूद इंदौर में राज्य शिक्षा सेवा में आए नवीन शिक्षक संवर्ग ने सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त की मांग शुरू कर दी है। इतना ही नहीं कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द अगर भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेश में आंदोलन भी किया जाएगा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi