सरकार की बड़ी तैयारी, 2021 में 80 हजार से अधिक युवाओं को मिले रोजगार, 2022 में होगी हजारों भर्तियां

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में कई विभागों (department) द्वारा अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। दरअसल बीते दिनों की उच्च शिक्षा विभाग (higher education department)  द्वारा आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया के लिए सूची जारी करने के निर्देश जारी किए गए थे। परिपत्र जारी करते हुए शासकीय कॉलेज के प्राचार्य से अनुकंपा नियुक्ति मामले में जल्द सूची विभाग को भेजने की कवायद तेज करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं मध्यप्रदेश में वर्ष 2021 में 80000 से अधिक युवाओं को नौकरी प्रदान की गई है। वहीं कई आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर भी प्रक्रिया में चयन किया गया है।

मध्य प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संकल्प लिया गया था। इसके तहत सीएम शिवराज ने बीते साल घोषणा की थी कि प्रदेश में 100000 युवाओं को शासकीय रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए बीते साल 81 हजार 119 लोगों को नौकरियां दी गई है। नौकरियों में सामान्य-OBC सहित SC और ST वर्ग के छात्रों को भी नौकरियों में जगह दी गई है। दरअसल इनमें से 25000 SC-ST वर्ग के लोगों को भी नौकरियां मिली है। राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi