सरकार का बड़ा फैसला, पेंशन नियम में किए संशोधन, इन पर लगी रोक

pensioner pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (central government) ने पेंशन नियमों (pension rules) में संशोधन किया है। दरअसल सुरक्षा और खुफिया संगठन (security and intelligence organization) के सेवानिवृत्त अधिकारी (retired officer) के प्रकाशन पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि संवेदनशील जानकारी प्रकाशित करने को लेकर यह रोक लगाई गई है। वहीं सुरक्षा और खुफिया संगठन के सेवानिवृत्त अधिकारी बिना संगठन की अनुमति के कोई भी जानकारी प्रकाशित नहीं कर सकेंगे। वही नियमों की अवेहलना करने पर उनके पेंशन काटे जाएंगे।

दरअसल केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन संशोधन नियम, 2020 (Central Civil Services Pension Revision Rules, 2020) को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। जिसमें पेंशन मंत्रालय, कार्मिक, लोक शिकायत के तहत प्रशिक्षण विभाग ने भविष्य के अच्छे आचरण के अधीन नियम में एक खंड के रूप में इस शर्त को पेश किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi