MP पंचायत चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा, मिलेगी 15 लाख तक प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार भी

Pooja Khodani
Updated on -
cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है।सीएम द्वारा समरस पंचायतों एवं उनके विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार की घोषणाएं की गई हैं। ऐसी ग्राम पंचायतें, जहां निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, जीपीएफ पर सरकार का बड़ा फैसला, पेंशन में मिलेगा लाभ

पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते है तो पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है तो उस पंचायत को 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2 लाख तक फिर बढ़ेगी सैलरी! 31 मई को आएगा बड़ा अपडेट

सीएम शिवराज ने कहा कि महिला एवं बाल हितैषी पंचायतों में बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए बनायीं गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।इस वर्ग में पंचायतों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 50 लाख, 25 लाख और 15 लाख रुपये दिये जायेंगे।महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार, उन पंचायतों को दिया जायेगा, जिनमें महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आँगनवाडियां हों, कुपोषण से मुक्त हों।

ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के मंत्र को आत्मसात कर हम सतत कार्य कर रहे हैं। नि:संदेह, देश और प्रदेश के विकास की धुरी हमारे गांव ही हैं। इसलिए हम अपने प्रदेश के गांवों और पंचायतों को विकास की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए संकल्पित हैं।प्रदेश की समस्त पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए ‘महिला एवं बाल हितैषी पंचायत’, ‘जल परिपूर्ण पंचायत’, ‘स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत’ और ‘समरस पंचायत’ की श्रेणियों में पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रत्येक वर्ग के लिए तीन पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।

  •  प्रथम पुरस्कार : 50 लाख रुपए
  • द्वितीय पुरस्कार : 25 लाख रुपए
  • तृतीय पुरस्कार : 15 लाख रुपए

पंचायतों को विकास की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए 4 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।

  • आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार
  •  जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार
  •  स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार
  •  महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार

महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार

  • महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की गतिविधियों को प्रोत्साहन ।
  • बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आँगनवाडियां
  •  कुपोषण से मुक्ति
  •  बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए बनायीं गयी योजनाओं का लाभ दिलाना

 जल परिपूर्ण पंचायत पुरस्कार 

  • जल जीवन मिशन का अधिकतम उपयोग
  • जनभागीदारी से जल संरक्षण और संवर्द्धन
  •  अमृत सरोवरों का निर्माण

स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत पुरस्कार

  •  शतप्रतिशत घरों में शौचालय की उपलब्धता
  •  ठोस और तरल अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु संचालित योजनाओं का शतप्रतिशत् क्रियान्वयन।
  •  पंचायतों को ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोंतो का अधिकतम उपयोग
  • पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के उपायों पर कार्य
  • टीकाकरण
  • नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
  • बीमारियों की रोकथाम
  • नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उपाय
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को

आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत पुरस्कार

  • नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिये कराधान की मजबूत व्यवस्था
  • जन सहयोग और कर संग्रहण से ग्रामीणों को सुविधा और सेवा प्रदान करना।
  • स्व-सहायता समूहों का कौशल उन्नयन एवं बैंक लिंकेज
  • मनरेगा अंतर्गत स्थायी आजीविका
  • पर पात्र परिवार को आवास, राशन, गैस आदि की सुविधा

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News