छठे वेतन आयोग के तहत मिलेगा पे स्केल का लाभ, कर्मचारियों के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, ड्राफ्ट तैयार

mp news

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों (NHM Employees) को जल्द खुशखबरी दी जाएगी। दरअसल 6th pay commission रेगुलर पे स्केल (regular pay scale) के लिए पॉलिसी के ड्राफ्ट (policy draft) को तैयार कर लिया है। सूत्रों की माने तो जल्दी से कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इससे पहले जांच के लिए इसे वित्त विभाग भेजा जाएगा। बता दें कि कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग (6th pay scale) की सिफारिश के अनुसार रेगुलर पे स्केल दिया जाएगा।

हालांकि इससे राज्य सरकार पर ₹25 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। वही 7वें पे कमीशन की सिफारिश के अनुसार ये बोझ बढ़कर 40 से 45 करोड़ रुपए पर हो सकता है। NHM कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बन जाने से इसका लाभ 1700 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा। दरअसल NHM कर्मचारी द्वारा 20 वर्षों से अपने स्थाई नीति की मांग की जा रही है। वहीं 27 जनवरी को इन्होंने अपनी मांग को लेकर आंदोलन भी किया था। जिसके बाद उन्हें सरकार से अस्थाई नीति को लेकर मांग उठाई थी। जल्द से जल्द पॉलिसी को अंतिम रूप देने की भी मांग की गई थी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi