Vinayak Chaturthi: जीवन की तमाम परेशानियों से पाना चाहते हैं छुटकारा, वैशाख माह की विनायक चतुर्थी पर जरूर करें ये काम

Vinayak Chaturthi: पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत मनाया जाता है। यह भगवान गणेश जी की आराधना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। वैशाख माह में आने वाली विनायक चतुर्थी भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है। इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा और स्तोत्र पाठ करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और सभी बाधाएं दूर होती हैं।

Bhawna Choubey
Published on -

Vinayak Chaturthi: हिंदू धर्म में हर शुभ काम या फिर मांगलिक काम में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश सभी भक्तों के विघ्न यानी कि दुख हर लेते हैं। सनातन धर्म में हर तिथि का विशेष महत्व होता है वैसाख माह की विनायक चतुर्थी 11 मई को मनाई जाएगी। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 11 मई को दोपहर 2:50 पर हो रही है और इसका समापन 12 में दोपहर 2:03 पर होगा। हिंदू धर्म में हर त्यौहार उदया तिथि के अनुसार मनाया जाता है इसलिए विनायक चतुर्थी भी 11 मई को मनाई जाएगी। इस दिन विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना और ध्यान करने से भक्तों के सभी दुख कम हो जाते हैं। इसी के साथ चलिए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा कैसे करनी चाहिए साथ ही साथ गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ कैसे करना चाहिए।

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

1. सबसे पहले भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।
2. भगवान गणेश जी को स्नान कराएं और उन्हें वस्त्र, आभूषण, फूल और माला अर्पित करें।
3. भगवान गणेश जी को मोदक, लड्डू और अन्य मिठाई का भोग लगाएं।
4. धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं।
5. इस स्तोत्र का 11, 21 या 108 बार पाठ करें।
6. भगवान गणेश जी से अपनी मनोकामना प्रार्थना करें।
7. आरती गाएं और भगवान गणेश जी की आरती करें।

गणेश संकटनाशन स्तोत्र

प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम।

भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये।।

प्रथमं वक्रतुंडंच एकदंतं द्वितीयकम।

तृतीयंकृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रंचतुर्थकम।।

लम्बोदरं पंचमंच षष्ठं विकटमेव च।

सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णतथाष्टकम्।।

नवमं भालचन्द्रं च दशमं तुविनायकम।

एकादशं गणपतिं द्वादशं तुगजाननम।।

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नर:।

न च विघ्नभयं तस्य सर्वासिद्धिकरं प्रभो।।
विद्यार्थी लभतेविद्यांधनार्थी लभतेधनम्।

पुत्रार्थी लभतेपुत्रान्मोक्षार्थी लभतेगतिम्।।

जपेद्वगणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलंलभेत्।

संवत्सरेण सिद्धिं च लभतेनात्र संशय: ।।

अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वां य: समर्पयेत।

तस्य विद्या भवेत्सर्वागणेशस्य प्रसादत:।।
इति श्रीनारदपुराणेसंकष्टनाशनंगणेशस्तोत्रंसम्पूर्णम्॥

(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News