NLIU प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, CM के एक्शन के बाद सामने आया बड़ा वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (Bhopal) में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) का विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के बड़े एक्शन लेने के बाद अब इस मामले में Professor का वीडियो (NLIU Professor) सामने आया है। इससे पहले NLIU के प्रोफ़ेसर तपन मोहंती (tapan mohanty) पर 100 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद इस मामले में छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर में जाकर हंगामा किया गया था। हंगामे को देखते हुए प्रोफेसर का इस्तीफा ले लिया गया है। साथ ही सीएम शिवराज ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दे दिए हैं।

वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्राओं ने सीएम और प्रबंधन से जिला न्यायाधीश से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। NLIU के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें छात्रों द्वारा उनसे इस्तीफे पर हस्ताक्षर कराया गया है। वायरल वीडियो में छात्र प्रोफेसर मोहंती के केबिन में जाकर उनसे उनके इस्तीफे पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi