Central Employees Pensioners salary 2024 : देश के एक करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। 30-31 मार्च को कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबर है कि केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर बढ़ाने के बाद मार्च की सैलरी और पेंशन अप्रैल के बजाय 30 या 31 मार्च को ही खातों में भेज सकती है।वही शनिवार-रविवार के बीच श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI इंडेक्स के फरवरी के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इससे अगले डीए के स्कोर का संकेत मिलेगा, जो जुलाई 2024 में बढ़ाया जाएगा।
अप्रैल से पहले मिलेगा 50 फीसदी डीए का लाभ, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी-पेंशन
- दरअसल, फरवरी में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/ DR में 4 वृद्धि की है, जिसके बाद कुल डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है। नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू की गई है ,ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।
- महंगाई भत्ते के बढ़ते ही HRA भी 27% से बढ़कर 30% हो गया है।इसके अलावा 8 अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
- माना जा रहा है कि 31 मार्च को वित्तिय वर्ष खत्म होने से पहले मोदी सरकार कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी और एरियर भत्तों की राशि ट्रांसफर कर सकती है। यह कयास इसलिए भी लगाए जा रहे है क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 और 31 मार्च को शनिवार-रविवार होने के बावजूद बैकों को खोलने का फैसला किया है।
50% डीए होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी-पेंशन?
- माना आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 50% का 9000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। अगर कर्मचारी का 53,500 रुपये का मूल वेतन है तो 50% होने पर उनका DA बढ़कर 26,750 रुपये हो जाएगा। सैलरी 36,500 रुपये है तो उसे डीए 18,250 रुपये मिलेगा।
- किसी पेंशनभोगी को प्रति माह 41,100 रुपये पेंशन मिलती है। 46% DR पर पेंशनभोगी को 18,906 रुपये मिलते हैं और डीआर 50% होने पर हर महीने 20,550 रुपये मिलेंगे यानि उनकी पेंशन 1,644 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगी।अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 9,000 रुपये है तो उसे डीआर के रूप में 4,500 रुपये मिलेंगे। अभी उसे डीआर के रूप में 4,140 रुपये मिल रहे हैं।
30-31 मार्च को श्रम मंत्रालय जारी करेगा फरवरी AICPI इंडेक्स के आंकड़े
- केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। जनवरी 2024 से डीए में 4% वृद्धि की गई है, जो जून तक लागू रहेगी। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाएगा, जो जनवरी से जुलाई 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
- जनवरी 2024 में अखिल भारतीय CPI-IWU का अंक 138.9 पर रहा और डीए का स्कोर 50 पार हो गया और अब फरवरी के अंक जारी किए जाएंगे जिससे अगले डीए की दर को लेकर संकेत मिलेगा।
- केन्द्र सरकार ने 7TH Pay Commission का गठन के साथ ही DA के रिविजन के नियमों को तय किया था कि डीए 50% होने पर शून्य हो जाएगा, 50% डीए को मौजूदा बेसिक सैलरी में जोड़कर दिया जाएगा और डीए की गणना शून्य से शुरू होगी । लेकिन जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों का DA 50% हो गया है यानि फिलहाल शून्य वाला नियम लागू नहीं किया गया है और ना ही केन्द्र सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने आया है, ऐसे में आगे भी इसी तरह का क्रम जारी रह सकता है या फिर अगले महंगाई भत्ते से इसे लागू किया जा सकता है।
- यदि इसे आगे लागू किया जाता है तो सैलरी स्ट्रक्चर में भी बदलाव करना पड़ेगा या फिर फिटमेंट फैक्टर की दरों में संशोधन करना होगा या फिर डीए बढाने का क्रम जारी रहेगा, फिलहाल इन सभी सवालों के जवाब के लिए इंतजार करना पड़ेगा, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इस पर स्थिति साफ हो पाएगी।