लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, भत्ते भुगतान पर नई अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, इन्हें मिलेगा लाभ

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के महंगाई भत्ते बढ़ाने(DA Hike) के बाद ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई थी। दरअसल अब इसके बाद विभाग (department) द्वारा एक नवीन आदेश जारी किए गए हैं। नवीन आदेश के मुताबिक TRCA भत्ते (TRCA Allowances) के भुगतान संबंधित दिशा निर्देश विभाग ने सभी पोस्ट ऑफिस को दिए हैं। वहीं विभाग ने निश्चित किया है कि टीआरसीए भत्ते का भुगतान कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी को नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में अन्य को TRCA का भुगतान किया जा सकता है।

जारी आदेश में कहा गया है कि यह ध्यान में आया है कि राष्ट्रीय अवकाश के लिए नियमित जीडीएस के स्थान पर कार्यरत व्यक्तियों को टीआरसीए का भुगतान किया जा रहा है, जबकि निदेशालय के कार्यालय ज्ञापन संख्या 23-01/2019-जीडीएस दिनांक 23.10.2019 के पैरा 1 और पैरा 4(ii) का भुगतान किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi