Ration Card : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर, इस तरह मिलेगा राशन का लाभ

Ration card

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल मुफ्त राशन योजना (Free ration scheme) का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड को एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में तैयार किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा हितग्राहियों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में उनके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन भी इसके लिए अपने नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिकारियों और कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।

यदि आपको राशन कार्ड में किसी नए सदस्य के नाम को जोड़े जाने की प्रक्रिया को पूरा करना है तो इसके लिए परिवार के मुखिया का राशन कार्ड होना आवश्यक है। हितग्राहियों को राशन योजना का लाभ लेने के लिए अपने ओरिजिनल कार्ड के साथ राशन कार्ड की फोटोकॉपी रखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा जिन हितग्राहियों के नाम को राशन कार्ड में जोड़ा जाना है, उसके लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है। इन सभी दस्तावेज सहित बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड सहित आधार अंक की भी आवश्यकता होगी। इतना ही नहीं परिवार के नवविवाहित का नाम, आपको राशन के लिए आधार कार्ड में जुड़वाना है तो उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi