MP पंचायत और नगरीय चुनाव पर बड़ी अपडेट, आचार संहिता में छूट के प्रस्ताव के लिए निर्वाचन आयोग ने दिए बड़े निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश पंचायत (mp panchayat election 2022) और नगर निकाय चुनाव (MP urban body election) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल नगर पालिका खुरई और गढ़ाकोटा की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता में छूट का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। जिस पर बड़ी निर्देश जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि शासन स्तर पर आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।

वही महापौर के लिए एक और पार्षद के लिए 18 नाम निर्देशन पत्र अब तक प्राप्त किए जा चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्यक्रम 11 जून से शुरू हुआ है और नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 18 जून दोपहर 3:00 बजे तक रखी गई है। वही ई नगर पालिका पोर्टल और अमृतमय ऐप से संबंधित प्रशिक्षण को भी संपर्क कर लिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi