पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर, पेंशन नियम पर विभाग ने जारी किए आदेश, जाने नई अपडेट वरना लगेगा झटका

pension news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल पेंशन भोगियों (pensioners) के लिए कल्याण विभाग (department) द्वारा नवीन आदेश जारी किए गए है। जिसमें पेंशनर्स के लिए डेडलाइन (Deadline) तय कर दी गई है। वहीं 25 मई तक प्रक्रिया पूरी नहीं करने के कारण मई माह के पेंशन रोके जा सकते हैं। इससे पहले अप्रैल महीने के पेंशन भी कर्मचारियों के खाते में काफी देर से पहुंचे थे। दरअसल उनके द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट सत्यापन (Life certificate verification) कार्य पूरा नहीं करने के कारण के पेंशन को रोक दिया गया था। वही एक बार फिर से विभाग ने सभी को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द 25 मई तक प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

जारी आदेश के मुताबिक मासिक पेंशन के कुशल प्रसंस्करण को सुनिश्चित करने के लिए, रक्षा मंत्रालय (MoD) ने रक्षा पेंशनभोगियों को 25 मई तक अपने वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया समाप्त करने को कहा है। कई पेंशनभोगी समय पर अपना डेटा अपडेट करने में विफल रहे है, इसलिए इस महीने की शुरुआत में सभी रैंक के हजारों पूर्व सैनिकों की पेंशन उनके बैंक खातों में जमा नहीं की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi