CBSE Board Exam 2023 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 17 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ये होंगे पात्र, जानें अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
CBSE Board 10th-12th Term-1 results

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2022-23 सत्र की दसवीं और बारहवीं परीक्षा फॉर्म (CBSE Board Exam 2022-23) भरे जाने के संबंध में सूचना जारी की गई है। 14 सितंबर को जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक 17 सितंबर से निजी छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration process) शुरू होगी। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर स्टेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

उम्मीदवारों के लिए सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च अप्रैल वार्षिक परीक्षा 2023 के साथ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। निजी छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण बिना विलंब शुल्क के 17 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक कर सकेंगे। हालांकि विलंब शुल्क के साथ छात्रों को 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi