Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

CDS Gen. Bipin Rawat Death: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दी हादसे की जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा में हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने विस्तृत रूप से देश को इस हादसे की जानकारी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत के बारे में संसद में बयान दिया है।

उन्होंने बताया है कि बिपिन रावत ,उनकी पत्नी और उनके अधीनस्थों ने एयरपोर्ट से 11:48 बजे पर उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के 20 मिनट बाद 12:08 पर उसका संपर्क एटीएस से टूट गया। हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों के माध्यम से इस हादसे की सूचना मिली और बचाने के हर संभव प्रयास किए गए लेकिन यह प्रयास नाकाम साबित हुए। वहीँ कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi