Dearness Allowance Hike : केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, गुरूवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ते की इजाफे की मंजूरी दे दी है। वहीं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। सरकार द्वारा लिए गए फैसले से 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें इससे पहले महंगाई भत्ता 46 फीसदी था।
मकान किराया भत्ता में भी होगा इजाफा
सरकार द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार पर 12,869 करोड़ का बोझ बढ़ जाएगा। वहीं इसके साथ ही मकान किराया भत्ता में भी इजाफा होगा। आपको बता दें HRA के लिए शहरों को तीन श्रेणी X, Y, Z में बांटा गया है। वहीं अब से X श्रेणी के कर्मचारियों का HRA 30 फीसदी हो जाएगा। जबकि Y श्रेणी का HRA 20 फीसदी और Z श्रेणी का HRA 10 फीसदी तक बढ़ जाएगा। हालांकि अभी तक इन श्रेणियों के कर्मचारियों को 27, 18 और 9 फीसदी HRA मिल रहा है।
ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा
महंगाई भत्ता में इजाफा होने के बाद HRA के अलावा ग्रेच्युटी की सीमा में भी इजाफा होगा। सरकार के इस निर्णय के बाद ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख रुपए की हो जाएगी। इसके अलावा परिवहन भत्ता, बच्चों की शिक्षा का भत्ता में भी इजाफा होगा। वहीं सरकार का यह निर्णय जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 तक के लिए लागू होगा।
अक्टूबर 2023 में भी हुआ था इजाफा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले अक्टूबर, 2023 में भी 4 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था। जो उस समय बढ़कर 46 फीसदी हो गया था।